Redmi 13C 5G Price In India: जल्दी लांच होगा 50MP वाला कैमरा Phone

redmi 13C

Redmi 13C 5G Price In India में कितना होगा? ये जाने के लिए कस्टमर बेताब है, अभी हाल ही में यह फ़ोन मार्किट में लांच हुआ है. ऐसा माना जा रहा है की यह जल्दी ही India में भी लांच होने वाला है. ऐसे में जो लोग भी नए साल पर नया फ़ोन खरीदने का सोच रहे है. उनके लिए यह एक अच्छा मौका है की Redmi 13C 5G specifications को एक बार देख ले, ताकि उन्हें सही फ़ोन चुनने में आसानी हो सके.

Contents
Redmi 13C 5G Specifications Redmi 13C 5G Display  Redmi 13C 5G Hardware  Redmi 13C 5G Camera Redmi 13C 5G Software Redmi 13C 5G Connectivity Redmi 13C 5G Price in India

Redmi 13C 5G Phone कई शानदार features के साथ आया है, जिसमें 90Hz Display, 6100+ चिपसेट और 50-MP का डुअल रियर कैमरा शामिल है. आइए डिटेल में जानते हैं डिवाइस के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में सारी जानकारी।

Redmi 13C 5G Specifications

Redmi 13C 5G Specifications
Redmi 13C 5G Specifications

फ़ोन में octa-core MediaTek Dimensity 6100+ processor मिलता है और साथ में ड्यूल रियर 50 मेगापिक्सेल कैमरा। इसके साथ 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा फ़ोन में, थ 6.74-इंच IPS LCD डिस्प्ले है जिसमे ये गोरिल्ला ग्लास द्वारा संरक्षित, यह 1600 x 720px रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 Nits की ब्राइटनेस मिलता है। डिवाइस को पावर देने वाला डाइमेंशन 6100+ Chipset है.

Brand Redmi
Model 13R 5G
Release date 8th December 2023
Launched in India No
Form factor Touchscreen
Dimensions (mm) 168.00 x 78.00 x 8.09
Weight (g) 192.00
Battery capacity (mAh) 5000
Removable battery No
Fast charging Proprietary
Colours black, green, purple

Redmi 13C 5G Display

Redmi 13C 5G Display
Redmi 13C 5G Display

Redmi 13R 5G स्मार्टफोन में 6.74-इंच IPS LCD डिस्प्ले है जो गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है. इसका डिस्प्ले 1600 x 720px का एचडी+ रिज़ॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 450 निट्स की ब्राइटनेस देता है। डिवाइस को पावर देने वाला डाइमेंशन 6100 प्लस चिपसेट है, जो 4 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

Refresh Rate 90 Hz
Resolution Standard HD+
Screen size (inches) 6.74
Touchscreen Yes
Resolution 1600×720 pixels

Redmi 13C 5G Hardware

फ़ोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है. वहीं 4G वेरिएंट MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है. Redmi 13C 5G स्मार्टफोन में 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं.

Processor octa-core
Processor make MediaTek Dimensity 6100+
RAM 4GB
Internal storage 128GB
Expandable storage Yes
Expandable storage type microSD

Redmi 13C 5G Camera

Redmi 13C 5G Camera
Redmi 13C 5G Camera

स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. जिसमे रेडमी ने अपने स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है।

Rear camera 50-megapixel
No. of Rear Cameras 2
Front camera 5-megapixel
No. of Front Cameras 1

Redmi 13C 5G Software

जैसा आप सभी जानते है रेडमी हमेशा से MIUI इंटरफ़ेस के साथ फ़ोन लांच करता है. ऐसे में इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में Android 13 के साथ MIUI 14 इंटरफ़ेस देखने को मिलता है.

Operating system Android 13
Skin MIUI 14

Redmi 13C 5G Connectivity

फ़ोन में आपको 5G के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ और बहुत सारे फीचर्स मिलते है. ऐसे में बजट स्मार्टफोन में एक साथ इतना सारे फीचर्स मिलते है.

Wi-Fi Yes
GPS Yes
Bluetooth Yes, v 5.30
USB Type-C Yes
Headphones 3.5mm

Redmi 13C 5G Price in India

Redmi 13C 5G के 4GB RAM वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 6GB RAM वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है. इसकी सेल 16 दिसंबर को होगी. स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. इसे आप स्टारट्रेल ब्लैक, स्टारट्रेल सिल्वर और स्टारट्रेल ग्रीन में खरीद सकते हैं.

सस्ते बजट के अंदर लॉन्च हुए चीन के अंदर इस स्मार्टफोन को जल्दी ही भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च किया जाएगा। जो कि सस्ते बजट के अंदर आने वाला रेडमी कंपनी का सबसे बेहतर 5G स्मार्टफोन होगा।

Author: Admin

Shopchun is multiplex platform for getting information about latest trends in fashion and lifestyle. People visit us for getting reviews and detailing products.